सीवान, जून 16 -- पचरुखी, एक संवाददाता। सीवान-छपरा मुख्यमार्ग पर चांप गांव के समीप रविवार की सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित कार की चपेट में आने से पूजा के लिए फूल तोड़ रही एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृतका इसी गांव की शांति देवी थी। इधर दुर्घटना के बाद कार चालक मौके का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटना कि सूचना पर पहुंची पुलिस कार को जप्त करते हुए मामले की छानबीन में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह महिला पूजा करने के लिए सड़क किनारे फूल तोड़ने गई थी। इसी बीच छपरा से सीवान की तरफ जा रही तेज गति अनियंत्रित कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे गंभीर रूप से जख्मी हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घटना ...