चम्पावत, अगस्त 18 -- - वार्ड नंबर तीन के लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा टनकपुर, संवाददाता। लोगों ने वार्ड नंबर तीन में सड़क किनारे फुटपाथ के लिए जगह छोड़ने की मांग की है। इस संबंध में वार्ड तीन लोगों ने विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। सोमवार को वार्ड तीन के लोगों ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि वर्मा लाइन के नजदीक रेलवे विभाग अपनी जमीन पर सड़क से चहारदीवारी निर्माण कर रहा है। शहर के मुख्य आंतरिक मार्ग वार्ड तीन में पैदल और वाहनों की काफी संख्या में आवाजाही रहती है। नागरिकों का कहना है कि व्यस्त सड़क के बावजूद रेलवे विभाग सड़क से लगाकर दीवार का निर्माण कर रहा है। दीवार बनने से लोगों के पैदल चलने के लिए जगह नहीं छोड़ी जा रही है। जिससे सड़क के किनारे रह रहे लोगों और पैदल चलने वाले राहगीरो...