कुशीनगर, सितम्बर 26 -- कुशीनगर। 132/33 केवी विद्युत उपकेंद्र बरवा राजापाकड़ से सेवरही के लिए बनाई जा रही 33 केवी हाईटेंशन लाइन का कार्य विवादों में आ गया है। लाइन खींचने के लिए गाड़े गए एक दर्जन पोल सड़क से सटे होने पर ग्रामीणों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। उनका कहना है कि इस प्रकार पोल लगाने से आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। बरवा राजापाकड़ निवासी संजय गुप्ता ने इस मामले को जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराने के साथ ही एसडीएम तमकुहीराज को पत्रक भी सौंपा है। प्रधान मुन्नीलाल प्रसाद, पूर्व जिपंस मनोज गुप्ता, भगवान गुप्ता, उमेश यादव, जयप्रकाश गुप्ता, प्रमोद कुशवाहा, बाबूराम कुशवाहा आदि द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया है कि पीडब्ल्यूडी मानक के अनुसार सड़क की पिच से कम से कम डेढ़ मीटर पटरी छोड़कर ही पोल गाड़े जाने चाहिए, जबकि यहां ...