गोरखपुर, जुलाई 6 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार पंडित दीनदयाल नगर तिघरा गांव से गोलिगंज को जोड़ने वाली सड़क के सटे पोखरे में शनिवार सुबह करीब चार बजे एक कार अनियंत्रित होकर चली गई। कार में पीछे बैठीं दो युवती व चालक उसी पोखरे में डूबने लगे। चीखने-चिलाने की आवाज सुनकर पोखरे के दूसरी तरफ घर के बरामदे में सोये युवक ने पोखरे में उतर कर कार चालक व दोनों युवतियों को बाहर निकाला। घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां तीनों का इलाज चल रहा है, जिसमें एक युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर निवासी अंकित कुमार (20) कार चला रहा था। वह किसी पार्टी से लौट रहे थे। कार दो युवतियां सोना (22), काजू (20) सवार थीं। तिघरा गांव से होकर गोलिगंज जोड़ने वाले रास्ते जा रहे थे कि काली मंदिर के पास सड...