नई दिल्ली, मई 27 -- राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने देशभर के सभी राज्यों को निर्देश दिया कि वे सड़क किनारों और पेड़ों के आसपास सीमेंट से पक्का करने को रोकने के वास्ते उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का नए नियम बनने तक पालन करें। न्यायिक सदस्य सुधीर अग्रवाल और विशेषज्ञ सदस्य अफरोज अहमद की पीठ नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सड़कों के किनारे और खुले स्थानों को बड़े पैमाने पर सीमेंट लगाकर पक्का करने के खिलाफ याचिका पर सुनवाई कर रही थी। अधिकरण ने 21 मई के आदेश में कहा कि बड़े पैमाने पर सीमेंट लगाकर पक्का करने से मिट्टी की अभेद्य परत बढ़ जाती है, जिससे भूजल पुनर्भरण में कमी आती है या भूजल पुनर्भरण नहीं होता है। इसके परिणामस्वरूप बरसात के पानी का अपव्यय होता है। यह पारिस्थितिकी तंत्र को नुकसान पहुंचाकर जैव विविधता को भी प्रभावित करता ...