रांची, जून 8 -- रांची। सड़क किनारे शराब पीने वालों पर अब पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी के तहत उत्पाद विभाग और सदर थाने की पुलिस ने रविवार की रात सड़क किनारे शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने मदन ढाबा के समीप सड़क किनारे शराब पीते हुए पांच लोगों को पकड़ा है। पांचों से टीम ने 25 हजार रुपए जुर्माना वसूला है। उन्हें हिदायत देकर छोड़ा गया। कहा गया कि वह दोबारा सड़क किनारे शराब पीते पकड़े गए तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। टीम में थानेदार कुलदीप कुमार, रजनीश कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...