पीलीभीत, अगस्त 17 -- बरखेड़ा। बीसलपुर रोड पर गांव नवादा महेश के पास शनिवार को सड़क किनारे भरे पानी में राहगीरों ने एक बाइक पड़ी देखी। मामले की चर्चा शुरू हुई, तो मौके पर भीड़ लग गई। दोपहर बाद तक बाइक मौके पर ही पड़ी रही, तो शाम करीब चार बजे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। क्षेत्र के गांव नवादा महेश के पास सुबह करीब 11 बजे कुछ लोगों ने सड़क किनारे पुलिस के पास पानी में एक बाइक पड़ी देखी। पहले लोगों ने उसे अनदेखा कर दिया। मगर बाद में कुछ लोगों ने पास में जाकर देखा, तो एक युवक भी पानी में पड़ा था। जिसे लोगों ने पानी से बाहर निकाला। लोगों ने बताया कि युवक काफी नशे में था। युवक से लोगों ने पूछताछ की, तो खुद को बिलसंडा क्षेत्र का निवासी बताया। बाद में युवक किसी समय गायब हो गया, किसी ने नहीं देखा। जबकि बाइक पानी में ही पड़ी रही। जब दोपहर चार बजे कोई...