नई दिल्ली, जून 6 -- यूपी के बागपत में चमरावल-पिलाना मार्ग पर ओगटी मोड़ के पास शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दूध से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। जिसे जो बर्तन मिला उसी में दूध भरकर ले गया। कुछ देर में ही लोग हजारों लीटर दूध लूट ले गए। टैंकर में करीब 22 हजार लीटर दूध भरा था। रोहटा निवासी चालक सैंकी शर्मा मुजफ्फरनगर से खेकड़ा स्थित अमूल प्लांट के लिए दूध से भरा टैंकर लेकर जा रहे थे। जैसे ही वह ओगटी मोड़ के समीप पहुंचा तो टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में चालक घायल हो गया।घटना की खबर फैलते ही आसपास के गांवों चमरावल, पिलाना आदि अन्य क्षेत्रों से लोग बाल्टियां और डिब्बे लेकर मौके पर पहुंच गए और बिखरे दूध को भर-भरकर ले जाने लगे। यह भी पढ़ें...