फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 22 -- फर्रुखाबाद। सड़क किनारे पड़े मिले एक युवक के शव की पहचान नहीं हो सकी है इस कारण मौत का कारण भी साफ नहीं हो पा रहा है शमसाबाद थाना क्षेत्र के हजियापुर चौराहे के पास शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव पड़ा पाया गया था इसको देखते हुए पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल की थी और शव को कब्ज़े मे लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया था । शव की पहचान कराने के लिए आसपास के ग्रामीणों को जानकारी दी गई थी इसके साथ ही साथ फोटो भी भेजी गई थी शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है जिससे साफ नहीं हो पा रहा है कि आखिर घटना कैसे हुई । थाना अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है इसको लेकर पड़ोसी जनपद के थानों की पुलिस को भी जानकारी दी गई है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...