पाकुड़, मई 14 -- अमड़ापाड़ा। एसं प्रखंड क्षेत्र में एक बार फिर से पत्थर माफिया निडर होकर बोल्डर का अवैध कारोबार धड़ल्ले से कर रहे है। प्रखंड में बोल्डर माफिया इन दिनों काफी सक्रिय दिख रहे हैं। सुदूरवर्ती इलाकों के पहाड़ी क्षेत्रों का चयन कर स्थानीय एवं बाहरी मजदूरों की मदद से पत्थरों को बोल्डर का आकार दे रहे है। वहीं बोल्डरों को ट्रैक्टर से अलग अलग स्थानों में कार्य के अनुसार खपत कराया जा रहा है। प्रखंड क्षेत्र के भूतकुंडी, निपानिया, तिलयपाड़ा, बाघापाड़ा गांव सहित पहाड़ी इलाकों में ट्रैक्टर से दिन के उजाले में अवैध बोल्डर का कारोबार चरम पर है। उक्त स्थानों पर धड़ल्ले से स्थानीय मजदूरों की मदद से पत्थरों को बोल्डर का आकार दिया जाता है। जिसे पत्थर माफिया बोल्डरों को ठीकेदार को बेचकर मोटी कमाई कर रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भूतकुंडी गांव के सम...