पाकुड़, मई 13 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। नगर परिषद की ओर से साफ-सफाई का दावा तो बहुत किया जाता है लेकिन शहर का नजारा दावों पर खरा नहीं उतर रहा है। नगर परिषद के कर्मियों की लापरवाही का नतीजा है कि शहर के मुख्य सड़क पर जगह-जगह कूड़े फैले मिल जाते हैं। गंदगी उठाने के बाद कुछ दिनों तक पड़े कूड़े का सड़ांध बरकरार रहता है और फिर लोगों के द्वारा कचरे को लापरवाही के साथ फेंक दिया जाता है। इसका असर यह होता है कि उन रास्तों से गुजरना मुश्किल हो जाता है। यह हाल शहर के प्रमुख मार्गों का है। सोमवार को शहर की सफाई कोई खास नहीं था, शहर के भगतपाड़ा, हरिणडांगा स्कूल के निकट, गवालपाड़ा के अलावे गली-मुहल्ले में जहां-तहां खुले में ही कचरे को फेंके हुए थे। मुख्य चौक-चौराहे से लेकर मोहल्ले तक कूड़े का उठाव नहीं हुआ था। कूड़े का उठाव नहीं होने कारण चारों तरफ गंदगी फैली रहत...