कौशाम्बी, अक्टूबर 29 -- कोखराज, हिन्दुस्तान संवाद कोखराज थाना क्षेत्र के केशौवापुर गांव के समीप बुधवार सुबह हाईवे पर एक ट्रैक्टर चालक का शव पड़ा मिला। रात को पैरा ढुलाई के लिए उसे ट्रैक्टर मालिक घर से बुलाकर ले गया था। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने ट्रैक्टर मालिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है। कोखराज के अंदावां का रहने वाला 22 वर्षीय राधेश्याम पुत्र मुन्नू अपने गांव के ही रिंकू का ट्रैक्टर चलाता था। परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात पैरा ढुलाई के लिए रिंकू उसे घर से बुलाकर ले गया। परिवार वालों ने रात भर यही सोचा की वह ट्रैक्टर से पैरा ढो रहा होगा। वह सुबह भी काफी देर तक नहीं घर पहुंचा तो परिवारीजनों ने खोजबीन शुरु की। इस दौरान केशौवापुर के समीप हाईवे पर सड़क किनारे ...