कौशाम्बी, मई 7 -- नारा, हिन्दुस्तान संवाद मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेनशाह आलमाबाद गांव के समीप मंगलवार शाम एक किराना कारोबारी की लाश सड़क किनारे पड़ी मिली। मेडिकल कॉलेज ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की वजह फिलहाल साफ नहीं है। पुलिस इसे हादसा बता रही है। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। मंझनपुर के नारा गांव का 35 वर्षीय पितम्बर लाल पुत्र शंकर लाल गुप्ता किसानी करने के साथ किराने का व्यवसाय भी करता था। वह बाजारों में फुटपाथ पर दाल, मसाला आदि की दुकान लगाया करता था। मंगलवार की शाम वह गेहूं की बिक्री का रुपया लेने ओसा स्थित मंडी गया था। लौटते वक्त टेनशाह आलमाबाद गांव के समीप सड़क किनारे उसकी लाश पड़ी मिली। पत्नी सुमित्रा ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पहुंचे परिवार वाले व्यवसाई को लेकर मेडिकल कॉलेज गए थे। वह...