मुरादाबाद, अप्रैल 13 -- कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर टोल प्लाजा के पास अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। सूचना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा। शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार की दोपहर चंदौसी रोड अमरपुरकाशी चौकी क्षेत्र के इब्राहिमपुर टोल प्लाजा के पास एक बिजली खंबे के नजदीक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ था। सूचना के बाद एएसपी सोनाली मिश्रा, कोतवाली प्रभारी अमरनाथ वर्मा मौके पर पहुंचे। शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन नहीं हो सकी। कपड़ों की तलाशी ली गई तो उसके पास कोई भी वस्तु नहीं मिली, जिससे उसकी पहचान हो सके। हाथ में सूखी रोटी के अलावा Rs.30 रुपये मिले। इसको लेकर एएसपी सोनाली मिश्रा ने आसपास से जानकारी ली, लेकिन कोई जानकारी नहीं दे सका। युवक के...