लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 19 -- पलिया से बिजौरिया जाने वाले रोड का निर्माण पीडब्ल्यूडी करा रहा है, जिसमें सड़क तो बन रही है लेकिन उसके किनारे की पट्टी पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। किनारे की पट्टी पर मिट्टी न डालने से मार्ग के जल्द क्षतिग्रस्त होने की आशंका जताई जा रही है। इसी समस्या को लेकर तहसील पहुंचे ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन देकर सड़क किनारे की पट्टी का भी निर्माण कराए जाने की मांग की। इस दौरान उमेश दिवाकर, लक्ष्मण सिंह, मुनीम दिवाकर, उपेंद्र राणा, विजय कुमार, लालता, संदीप आदि ग्रामीण शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...