वाराणसी, दिसम्बर 22 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रविवार रात कैंप कार्यालय पर सड़क सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, मिशन शक्ति एवं अपराध समीक्षा बैठक की। कोहरे की स्थिति में सड़क सुरक्षा को लेकर सड़क किनारे वाहनों के खड़ा होने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने, अवैध कट तत्काल बंद कराने के निर्देश दिए। एनएचआई से समन्वय स्थापित कर विशेष अभियान चलाते हुए सभी वाहनों के आगे और पीछे अनिवार्य रूप से रिफ्लेक्टर लगाने, एनएचआई एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर क्रेन एवं एम्बुलेंस को सदैव तैयार रखने के निर्देश दिए। ओवरस्पीडिंग, नशे की हालत में वाहन चलाने तथा यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। डग्गामार वाहनों के विरुद्ध सघन अभियान चलाने, पटरियों पर अवैध रूप से संचालित मीट की दुकानों, ठेलों एवं अन्य व...