रुद्रपुर, अक्टूबर 9 -- किच्छा, संवाददाता। एनएच-74 पर सड़क किनारे नाले में एक ट्रक चालक का शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बंगाली कॉलोनी वार्ड 2 किच्छा निवासी 51 वर्षीय राजा पुत्र रामपाल ट्रक चलाते थे। गुरुवार शाम उनका शव बरेली-रुद्रपुर बाईपास रोड पर शमशान घाट के निकट नाले में डूबा मिला। जेब से आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिलने पर पुलिस ने उनकी पहचान की। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे। कोतवाली के एसएसआई राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि परिजनों के अनुसार राजा ट्रक चालक होने के कारण अक्सर घर से बाहर रहते थे और शराब पीने के आदी थे। शव करीब दो दिन पुराना था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...