बलिया, अगस्त 24 -- सिकन्दरपुर। कस्बा में नाली का कचरा निकालकर सड़क की पटरी पर रखे जाने से राहगीरों की मुश्किलें बढ़ गई है। स्थिति यह है कि गंदगी के ढेर से गुजरते समय वाहनों के आवाजाही से लोगों पर गंदा पानी और कीचड़ उछलकर पड़ जा रहा है, इससे सबसे अधिक स्कूली बच्चे परेशान हो रहे हैं, कई बार वह यूनिफार्म गंदा हो पर घर लौटने को मजबूर हो जा रहे हैं। नगर निवासी मनोज गुप्त ने कहा कि नपं सिर्फ नाले से कचरा निकालकर सड़क पर डाल देती है, इससे राहत की जगह दिक्कत बढ़ जाती है। छात्रा साक्षी सिंह ने कहा कि स्कूल जाते समय जब गाड़ियों के आने जाने से कीचड़ उछलकर यूनिफार्म गंदा हो जाता है, तो वापस लौटना पड़ता है। नपं की लापवाही के कारण पूरा कस्बा गंदगी और बदबू से परेशान है। इस संबंध में नगर पंचायत जिम्मेदार जल्द कचरा उठवाने का आश्वासन देकर पल्ला झाड़ दे रहे...