गोरखपुर, जुलाई 12 -- गगहा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के हाटा बाजार में नाले पर शुक्रवार सुबह एक नवजात के शव को कुत्ते नोच रहे थे। राहगीरों की नजर पड़ने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौत की वजह जानने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नवजात को किसने फेंका या फिर कहां से आया, इसकी जांच पुलिस सीसी टीवी कैमरों की मदद से कर रही है। हाटा बाजार में सर्विस रोड के पास नाले पर शुक्रवार की सुबह एक नवजात के शव को कुत्तों का झुंड नोच रहा था। आसपास टहल रहे लोगों की नजर पड़ी तो पुलिस को जानकारी देते हुए लोगों ने कुत्तों को भगाया। हाटा बाजार निवासी ताहिर अंसारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सुबह छह बजे उनके घर के सामने अज्ञात नवजात के शव को कुत्ते नोच रहे थे। एसओ सुशील कुमार चौरसिया का कहना है कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि बच्चे को ज...