बक्सर, जुलाई 4 -- अफरातफरी सम्हार से बच्चों को छोड़कर लौट रहा था स्कूल वैन, अचानक लग गई आग फायर ब्रिगेड के आग पर काबू पाने में पूरी तरह जल गया वाहन, हैरान थे लोग फोटो संख्या-16, कैप्सन- शुक्रवार को सफाखाना रोड में स्कूल वैन में लगी आग। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सम्हार और बनकट के बीच शुक्रवार को अचानक एक स्कूल वैन में आग लग गई। चालक ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। जब वाहन जल रहा था, तो सड़क से गुजर रहे लोग नजारा देखकर हैरान थे। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को फाउंडेशन स्कूल का वाहन सम्हार से बच्चों को छोडकर वापस डुमरांव लौट रहा था। तभी, सम्हार और बनकट के बीच अचानक वाहन से तेज धुंआ निकलने लगा। चालक गाड़ी रोककर नीचे उतरा ही था कि वाहन धू-धूकर जलने लगा। आग की तेज लपटें उठने लगी। स्कूल प्रबंधन को चालक ने घटना की जानकारी दी। इस बी...