मोतिहारी, जनवरी 22 -- आदापुर। आदापुर थाना क्षेत्र के अररा गांव निवासी सुनील पासवान का 27 वर्षीय पुत्र सानू कुमार बाइक दुर्घटना का शिकार होकर नहर पथ पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। घटना मंगलवार की रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है। हादसे के बाद कई वाहन और राहगीर वहां से गुजरते रहे, लेकिन किसी ने भी घायल युवक की मदद करने की हिम्मत नहीं दिखाई। इसी दौरान छौड़ादानो से रक्सौल की ओर जा रहे एसडीपीओ मनीष आनंद की नजर सड़क किनारे बेहोश पड़े युवक पर पड़ी। उन्होंने तुरंत अपना काफिला रुकवाया और बिना किसी औपचारिकता के घायल युवक को स्वयं उठाकर अपनी सरकारी गाड़ी में बैठाया। इसके बाद वे उसे सीधे रक्सौल स्थित एसआरपी मेमोरियल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों को तत्काल इलाज शुरू करने का निर्देश दिया। एसआरपी अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने त्वरित उपचार शुरू...