शामली, अक्टूबर 14 -- कैराना। मछली ठेकेदार के द्वारा मृत मछलियों को सड़क किनारे डाल दिया गया। वहीं मृत मछलियों की दुर्गंध से ग्रामीणों का जीना दुर्भर हो गया है। गांव मामौर स्थित झील का मछली का सरकारी ठेका एक व्यक्ति के नाम पर छूटा हुआ है। गांव वासिया ने बताया कि पिछले दिनों मछली ठेकेदार ने झील से करीब 15-20 कुंतल जिंदा मछली निकलवाकर सड़क किनारे एक तालाब में डलवा दी थी। दो दिन पहले उक्त सभी मछलियों की अज्ञात कारण से मौत हो गई। जिसके बाद मछली ठेकेदार ने मृत मछलियों को सड़क किनारे व आसपास खेतो में डलवा दिया। वहीं मृत मछलियों की दुर्गंध से ग्रामीणों का जीना दुर्बल हो गया है।ग्रामीणों ने मछली ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई कराए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...