प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 30 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। डीएम शिव सहाय अवस्थी के निर्देश पर रविवार को नगरपालिका प्रशासन की ओर से ट्रेजरी चौराहे से विकास भवन तक कटरा रोड के दोनों ओर अभियान के सफाई कराई गई। इस दौरान पालिका कर्मचारियों की ओर से सड़क किनारे गिट्टी-मोरंग डंप करने वालों को 24 घंटे में हटाने की चेतावनी दी गई। सफाई निरीक्षक ने कहा कि 24 घंटे के बाद पालिका की ओर से सड़क किनारे डंप गिट्टी मोरंग जब्त कर लिया जाएगा। रविवार को नगरपालिका के सफाई निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने कटरा रोड पर ट्रेजरी चौराहे से विकास भवन तक दोनों ओर सफाई की। सफाई कर्मियों की टीम ने सड़क किनारे का कूड़ा करकट, झाड़ आदि साफ कर लकदक कर दिया। साथ ही सड़क किनारे गिट्टी-मोरंग डंप करने वाले और गुमटी व अस्थायी दुकानें लगाने वालों को 24 घंटे के ...