हिंदुस्तान टीम, अक्टूबर 20 -- यूपी के बदायूं में सड़क किनारे ट्रक चालक का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे सड़क हादसा बता रही है, जबकि परिजनों का आरोप है कि ट्रक चालक की हत्या की गई है। परिवार ने दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामला अलापुर थाना क्षेत्र के जगत गांव के पास का है। बिनावर थाना क्षेत्र के नौशना गांव निवासी 30 वर्षीय शिव सिंह पुत्र पूरन लाल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क हादसे में मौत की आशंका जताते हुए शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है। वहीं, परिवार के लोगों ने जगत गांव के दो लोगों पर शिव सिंह को बुलाकर पहले ट्यूबवेल पर ले जाकर शराब पिलाने और फिर हत्या करने का आरोप लगाय...