संभल, नवम्बर 17 -- संभल-गवां मार्ग पर मोतीनगर गांव के पास सड़क किनारे टाइल्स बिछाने का कार्य जारी है। टाइल्स लगाने से पहले कूड़ा-करकट को ट्रैक्टर के पीछे लगी मशीन से साफ किया जा रहा है, लेकिन इस प्रक्रिया में बड़ी मात्रा में धूल उड़ रही है। धूल के गुबार के कारण सड़क से गुजरने वाले वाहन चालक और राहगीर भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। धुंधले माहौल में वाहन चलाने में खतरा और बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि धूल पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो यह किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...