पाकुड़, अप्रैल 9 -- पाकुड़िया। एसं प्रखंड के जोंका मजडीहा सड़क के किनारे स्थित हाइ वोल्टेज बिजली का पोल आंधी से झुककर टेढ़ा हो गया है। जो कभी भी जमीन पर गिरकर किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। जिस स्थान पर यह बिजली पोल टेढ़ा होकर झुका हुआ है उसके आस पास गांव बसे हुए हैं तथा बगल में ही बच्चों के खेलने हेतु फुटबॉल मैदान भी है। विभाग को झुके पोल को दुरूस्त करने की जरूरत है वरना कभी भी यह गिर सकता है। जिससे कोई भी दुर्घटना घट सकती है। साथ ही कई गांवों में इसके गिरने से बिजली भी बाधित हो सकती है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से इस जगह पर तीन बिजली के झुके खभों को दुरूस्त करवाने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...