छपरा, अगस्त 8 -- हिन्दुस्तान असर दरियापुर। डेरनी थाना क्षेत्र के पुरदिलपुर में सड़क किनारे झुके बिजली के पोल को ठीक कर दिया गया। इससे वाहनों का आवागमन शुरू हो गया। गौरतलब हो कि पुरदिलपुर में मही नदी के बांध के सहारे पोल गाड़ कर गांव में बिजली की सप्लाई की जाती है। पिछले दिनों हुई बारिश में पुरदिलपुर के पास माही नदी किनारे गारे गए कई बिजली के पोल सड़क किनारे झुक गए थे। एक पोल ज्यादा झुक गया था जिससे वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया था। आपके अपने अखबार ने विगत 24 जुलाई के अंक में ' बिजली का पोल झुका,हादसे का डर 'शीर्षक से फोटो सहित खबर प्रकाशित की । इसमें झुके पोल से आवागमन ठप होने की चर्चा की गई थी। साथ ही खबर में हादसे की आशंका भी व्यक्त की गई थी। खबर छपने के बाद बिजली विभाग की नींद खुली। अधिकारी स्थल पर पहुंचे और बिजली कर्मियों को ...