चंदौली, नवम्बर 23 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद । चकिया कोतवाली क्षेत्र के चकिया-अहरौरा मार्ग पर रघुनाथपुर गांव के काली मंदिर के पास शनिवार की दोपहर सड़क किनारे झाड़ी में कपड़े में लिपटी नवजात बच्ची के मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बच्ची को कब्जे में लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय के चाइल्ड वार्ड में भर्ती कराया। जहां से स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत चंदौली चाइल्ड लाइन की टीम को बच्ची को सुपुर्द कर दिया गया। शनिवार की दोपहर रघुनाथपुर गांव के काली मंदिर के पास सड़क किनारे झाड़ी में नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनकर राहगीर इकट्ठा होने लगे। देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। रघुनाथपुर गांव निवासी सोनू सिंह ने तत्काल मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात...