बुलंदशहर, जून 19 -- सड़क हादसे को लेकर में लोक निर्माण विभाग की लापरवाही भी सामने आ रही है। बुलंदशहर-अनूपशहर हाईवे पर बनी पुलिया झाड़ियों में घिरी हुई है। जिस कारण पुलिया वाहन चालकों को दूर से दिखाई नहीं देती है नजदीक आने पर दिखाई देती है, लेकिन तब तक हादसा हो जाता है। बुलंदशहर-संभल स्टेट हाईवे पर जहांगीराबाद क्षेत्र में ही कई स्थानों पर वाहनों की टक्कर से पुलिया टूट चुकी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पीडब्ल्यूडी द्वारा न तो सड़क किनारे बनी पुलिया को दर्शाने वाले संकेतांक लगे हैं और न ही झाड़ियों को साफ कराया है। कुछ स्थानों पर पुलिया पर रंगाई पुताई भी नहीं की गई है। इसी मार्ग पर चलने वाली डागा मार बसों को सड़क पर खड़ी करके सवारी उतरी और चढ़ाई जा रही हैं। ओवरलोड वाहन भी यहां हादसे का कारण बन रहे हैं। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन ...