संतकबीरनगर, नवम्बर 1 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश ने एनएचएआई को निर्देश दिया कि सड़क के किनारे झाड़ियों की सफाई कराएं। साथ ही दुर्घटना होने की हालत में जल्द राहत के लिए एंबुलेंस व क्रेन की व्यवस्था करें। उन्होंने परिवहन एवं संबंधित पुलिस अधिकारियों से कहा कि सड़कों पर गलत साइड एवं नो-पार्किंग में खड़े वाहनों का नियमित तौर पर जांच कर चालान किया जाए तथा चालान किए गए वाहनों की संख्या को भी दर्शाया जाए। जनपद में अभियान चलाकर माल वाहक गाड़ियों के पीछे विशेष तौर पर ट्रैक्टर-ट्राली के पीछे रिफलेक्टर रेडियम पट्टी लगाया जाए। मुख्य चौराहों पर यातायात के समुचित व्यवस्था के लिए ट्रैफिक लाईट की व्यवस्था करायी जाए। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सम्बंधित संकेतकों को भी स्पष्ट रूप से दर्शाया जाए। प्रत्येक ब्लैक स्प...