प्रयागराज, फरवरी 25 -- हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सराय‌इनायत थानाक्षेत्र के मलखानपुर गांव निवासी विद्युत संविदाकर्मी का बेटा मंगलवार सुबह गांव के बाहर मरणासन्न अवस्था में पड़ा मिला। परिजन उसे स्वरूपरानी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। संजय यादव का 18 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार यादव उर्फ अभय यादव सोमवार शाम सात बजे घर से पैदल ही निकला था। रात 10 बजे तक उसके घर नहीं लौटने पर पिता संजय ने बेटे मनीष के मोबाइल पर कॉल किया। मनीष ने बताया वह अंशु यादव के साथ दक्षिणी कोटवा बिपार में एक दोस्त की शादी में आया है, रात में ही वह घर आ जाएगा। मंगलवार सुबह पांच बजे घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक पंपिंग सेट के करीब लीलापुर रोड़ पर एक युवक रक्तरंजित बेहोश पड़ा ...