लातेहार, सितम्बर 11 -- महुआडांड़ । प्रखंड के बांसकरचा से लेकर पकरीटोली गांव तक सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया हैं। इसे लेकर संवेदक द्वारा बांसकरचा से कुडो मोड़ मुख्य पथ के किनारे सड़क निर्माण के लिए छर्री गिराकर रखा गया है। इसके कारण उस रूट से आने वाली बस सहित कई अन्य छोटी बड़ी वाहनों को आवागमन करने काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ता है। सड़क किनारे छर्री गिरे हुए रहने से कभी भी सड़क दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। साथ ही प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे गिरी छर्री को साफ कर सड़क की भी साफ-सफाई कराई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...