काशीपुर, जून 18 -- काशीपुर, संवाददाता। गर्मी के मौसम को देखते हुए सामाजिक संगठनों व अन्य लोगों द्वारा राहगीरों के लिए सड़क किनारे जलपान की व्यवस्था व छबील लगाई जा रही है। जिससे सड़कों पर जाम लग रहा है। इसके चलते आवश्यक सेवा एंबुलेंस, गर्भवती महिलाओं व अन्य मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसको देखते हुए अब सड़क किनारे छबील या अन्य जलपान की व्यवस्था करने वाले संगठन या व्यक्ति को इसकी पूर्व सूचना पुलिस को देनी आवश्यक होगी। एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में सड़क किनारे यदि कोई जलपान या छबील लगाता है तो इसकी पूर्व सूचना पुलिस को देनी होगी। ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रुप से संचालित की जा सके। यदि पुलिस को सूचित किये बिना सड़क किनारे छबील लगाकर यातायात बाधित करते पाया गया तो नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंद...