मेरठ, नवम्बर 9 -- परतापुर थाना क्षेत्र के भूड़बराल में दो दिन पहले सड़क किनारे घायल अवस्था में मिले एक वृद्ध की शनिवार को अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वृद्ध की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व राहगीरों ने सड़क किनारे एक वृद्ध को गंभीर अवस्था में पड़ा देखा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस का अनुमान है कि वृद्ध किसी वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुआ था। परतापुर इंस्पेक्टर सतवीर सिंह अत्री ने बताया कि वृद्ध की शिनाख्त कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के थानों व सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो भेजकर पहचान कराई जा रही है। पोस्टमार्टम...