देवघर, अगस्त 19 -- मधुपुर। शहर के खलासी मोहल्ला में सड़क किनारे गुमटी लगाने को लेकर रविवार रात दो पक्षों के बीच और हंगामा हो गया। बताया जाता है कि एक पक्ष के लोग सड़क किनारे गुमटी लगा रहे थे, उसका दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया। सरकारी जमीन पर गुमटी लगायी जा रही थी। लगायी गयी गुमटी को पुलिस ने हटा दिया। उसके बाद लोगों ने सभी गुमटी सरकारी जमीन से हटाने की मांग करने लगे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। काफी देर तक पुलिस चौक पर निगरानी करती रही। घटना की जानकारी होने पर भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, पूर्व नप अध्यक्ष संजय यादव, रवि रवानी ने भी खलासी मोहल्ला पहुंचकर जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...