बिजनौर, जुलाई 11 -- गांव रसूलपुर मुजफ्फर में बिजनौर जा रही एक रोडवेज बस ट्रैक्टर-ट्रॉली से बचाव के चलते सड़क किनारे उतरकर दलदल में फंस गई। चालक की सूझबूझ से हादसा टल गया। गुरुवार की सुबह छह बजे बिजनौर डिपो की बस बढ़ापुर से आधा दर्जन सवारी लेकर बिजनौर के लिए रवाना हुई। बढ़ापुर-नगीना मार्ग पर रसूलपुर मुज्जफर उर्फ मुजफ्फरनगर में धर्म काटे के पास ट्रैक्टर-ट्राली से बचाव करते समय बस बरसात से सड़क किनारे हुई दलदल में फंस गई। चालक ने ट्रैक्टर की मदद से बस को दलदल से निकलवाने का प्रयास किया लेकिन बस और ज्यादा दलदल में फंस गई और सड़क किनारे की ओर झुक गई। बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस ने नगीना भेजा गया। गनीमत रही की बस सड़क किनारे गड्ढे में नही उतरी नहीं तो गंभीर हादसा भी हो सकता था। शाम को क्रेन मशीन के पहुंचने पर बस को दलदल से बाहर निकाला गया।

हिं...