बस्ती, मई 26 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। बस्ती डुमरियागंज मार्ग पर वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के नरायनपुर गांव के समीप सड़क किनारे गिरे पॉवर प्लांट मशीन से टकराकर बाइक सवार घायल हो गया। यह हादसा रविवार रात करीब 11 बजे हुआ। बताते चलें कि रविवार को भोर में सड़क किनारे नेपाल की तरफ पॉवर प्लांट मशीन लेकर जा रहे ट्रेलर में ट्रक भिड़ गया था। हादसे में ट्रक के खलासी को चोट लगी थी। बस्ती डुमरियागंज रोड करीब साढ़े पांच घंटे तक बंद था। बाद में उसे हाइड्रा मंगाकर रास्ता साफ कराया गया। पावर प्लांट मशीन को सड़क किनारे कर दिया गया। रविवार रात इसी पॉवर प्लांट मशीन में से टकरा कर बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल की पहचान सोनहा थानाक्षेत्र के अमरौली शुमाली टोला चिरैयाडांड़ निवासी गिरजेश चौधरी के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने गिरजेश चौधरी को...