नई दिल्ली, मई 16 -- भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। भाजपा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथी का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सड़क किनारे गाड़ी में बैठकर शराब पीते नजर आ रहे है। यह और कोई नहीं बल्कि किराड़ी से लगातार 10 साल विधायक रहे ऋतुराज झा है। वीडियो में वह गाड़ी में बैठे नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में शराब का ग्लासभी देखा जा सकता है। इसके अलावा एक अन्य शख्स भी गाड़ी में मौजूद है। इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर पंजाब को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, शराब घोटाले के सरगना अरविंद केजरीवाल के साथी पूर्व विधायक ऋतुराज झा को देखिए, सड़क के किनारे ही गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे हैं। पार्टी ने आगे कहा, दिल्ली को शराब की नगरी बनाने के बाद अब ये आपियें पंजाब को बर्बाद करने मे...