आदित्यपुर, अगस्त 15 -- चांडिल, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के उद्देश्य से जिला परिवहन विभाग ने सड़कों पर बड़े वाहनों की अवैध पार्किंग के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) गिरिजा शंकर महतो के नेतृत्व में गुरुवार को चौका थाना क्षेत्र के कांड्रा-चौका मार्ग स्थित खूंटी के पास सड़क किनारे बड़े व भारी वाहनों के अवैध पार्किंग के खिलाफ मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया। गिरजा शंकर महतो ने नरसिंह इस्पात कंपनी प्रबंधन को अपनी कंपनी के बाहर सड़क पर गलत तरीके से गाड़ी खड़ा नहीं करने की चेतावनी दी। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि खूंटी के पास चौका-कांड्रा सड़क मार्ग पर गलत तरीके से पार्किंग किए गए करीब 25 बड़े व भारी वाहनों से 20 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया...