कानपुर, अक्टूबर 13 -- कानपुर देहात, सवाददाता। मसवानपुर कानपुर से दोस्त के साथ निकला एक युवक रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पहाड़ीपुर के निकट एक गड्ढे में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसको सीएचसी रसूलाबाद भेजा। वहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। मसवानपुर कानपुर निवासी पच्चीस वर्षीय दीपू शर्मा पुत्र शिव कुमार रविवार दोपहर में अपने दोस्त विकास शर्मा निवासी अशोक वाटिका मसवानपुर कानपुर के साथ घर से निकला था।देर रात तक उसके वापस नहीं आने पर उसके परिजनों ने तलाश शुरू की । रात करीब बारह बजे विकास ने उसके परिजनों को दुर्घटना में दीपू के रसूलबाद शिवली के बीच दुर्घटना में घायल होने की जानकारी दी। इस पर परिजन रात में ही शिवली पहुंचे। खोजबीन में सुबह चार बजे पहाड़ीपुर के निकट छुइया नाले के पास एक गड्ढे में दीपू मृत अवस्था में पड...