बिहारशरीफ, नवम्बर 22 -- वेना थाना क्षेत्र के कमल बिगहा मोड़ के पास हुआ हादसा हरनौत, निज संवाददाता। वेना थाना क्षेत्र के वेना बाजार स्थित कमल बिगहा मोड़ के पास शनिवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर कमल बिगहा मोड़ के पास पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान कमल बिगहा गांव निवासी दिनेश राम के 35 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के रूप में की गयी है। लोगों ने बताया कि दोपहर बाद वह हरनौत से खाली ट्रैक्टर लेकर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर करीब 20 फीट नीचे गड्ढे में पलट गया। चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया। लोगों की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। ग्रामीणों की मदद से काफी मेहनत के बाद चालक को गाड़ी के नीचे से निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर दर्जनों परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गये और रो...