देवरिया, नवम्बर 25 -- रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। सड़क किनारे गड्ढे में गिरने से दूल्हे की कार बाल-बाल बच गई। चालक की होशियारी से बड़ा हादसा होने से टल गया। वाहन में सवार 8 से 10 बाराती बाल-बाल बच गए। तरकुलवा थाना क्षेत्र के गोपालपुर से बारात गौरी बाजार क्षेत्र में गई थी। मंगलवार की सुबह बाराती घर वापस जा रहे थे। दूल्हे की गाड़ी में 8 से 10 बाराती थे। कार अभी रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पटनवापुल के पास पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे की ओर चली गई। लेकिन चालक की होशियारी से एक दर्दनाक हादसा होते-होते टल गया। दूल्हे की गाड़ी खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...