औरंगाबाद, सितम्बर 30 -- अंबा, संवाद सूत्र। अंबा थाना के समीप सोमवार की देर शाम सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को लेकर पुलिस और गाड़ी मालिक के बीच बहस हुई। इस दौरान गाड़ी मालिक अंबा निवासी मनोज कुमार वर्मा ने पुलिस के व्यवहार पर आपत्ति जताई। जानकारी के अनुसार, दुर्गा पूजा के मौके पर पुलिस ने बाजार में फ्लैग मार्च निकाला था। लौटते समय मनोज कुमार वर्मा के घर के सामने उनकी गाड़ी सड़क के दूसरी ओर खड़ी थी। पुलिस ने खड़ी गाड़ी की तस्वीर ली, जिससे गाड़ी मालिक असंतुष्ट हो गए। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले भी उनकी एक गाड़ी का चालान काटा गया था। इसी बात पर बहस बढ़ गई। विवाद के दौरान उन्हें पुलिस का धक्का लगा। उनके अनुसार महिला सदस्यों के साथ भी विवाद हुआ। उन्होंने एसपी और एसडीपीओ को आवेदन देकर थानाध्यक्ष राहुल राज व पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार सुमन पर कई ग...