मोतिहारी, नवम्बर 17 -- मोतिहारी। शहर के छतौनी चौक से लेकर राज्य ट्रांसपोर्ट स्टैंड रोड में सड़क किनारे दर्जनों कच्चा से लेकर पकी हुई मीट उड़ रहे धूलकण के बीच बेची जा रही है। जिस पर प्रशासन की कोई निगरानी नहीं है। न तो कच्चे मीट की जांच होती है और ने पके हुए मीट की जांच होती है। जबकि नगर निगम के अनुसार कोई भी बकरा या बकरी को काटने से पहले नगर निगम की मुहर और पशुपालन विभाग से स्वीकृति लेनी है कि बकरा स्वस्थ है या नहीं। मीट के पकने के बाद भी बिक रही मीट की जांच फूड इंस्पेक्टर को करना है। होटल में खिलाए जा रहे मीट की गुणवत्ता और मसाला सहित ग्राहक को दिए जा रहे पीने के लिए पानी की भी गुणवता की जांच करनी है। मगर यह सब यहां नहीं होता। जो जहां चाह रहा है बकरा बेच रहा है और धड़ल्ले से मीट की दुकान खोल रखा है। बताते हैं कि छतौनी चौक पर ओवरब्रिज बनन...