दरभंगा, अप्रैल 20 -- परमेश्वर चौक से छठी पोखर जाने वाले रास्ते के किनारे बना नाला खुला रहने से लोग परेशान हैं। स्थानीय चंद्रदेव यादव बताते हैं कि यहां पक्के नाले का नर्मिाण स्लैब (ढक्कन) के साथ होना आवश्यक है। इसके अभाव में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने बताया कि बारिश के दिनों में नाले का पानी ओवरफ्लो हो कर सड़क पर आ जाता है। साथ ही कच्चे नाले की नियमित सफाई नहीं होती है। सप्ताह-10 दिन में सफाई होने से नाले में जमी गाद बदबू देने लगती है। बरसात के दिनों में यह समस्या और बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि खुले कच्चे नाले में जब-तब आवारा पशु गिरकर फंस जाते हैं। निगम प्रशासन को अविलंब नाला नर्मिाण कराना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...