सहरसा, जुलाई 15 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के बनगांव बरियाही मुख्य मार्ग स्थित कहरा कुटी जोड़ी पोखर समीप सोमवार की अहले सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलने पर सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मौके पर पहुंचकर छानबीन किया ।फोरेंसिक टीम, स्वान दस्ता को बुलाया गया। फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया। काफी देर तक शव की पहचान नहीं हो सकी। जिसके बाद शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जहां शव मिलने की जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान सौरबाजार थाना क्षेत्र के धमसैना निवासी जंगल मुखिया के रूप में किया। परिजनों ने मौत मामले में गहराई से छानबीन कर कार्रवाई करने की मांग की है। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि शव की पहचान हो गई है। विभिन्न पहलुओं ...