गाजीपुर, दिसम्बर 1 -- मरदह। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन मार्ग पर हैदरगंज गांव के पास बाइक सवार भाई-बहन घायल हो गए। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिरने से हादसा हुआ है। बिरनो गांव निवासी गुड्डू अली अपनी बहन गुड़िया खान के साथ मरदह से मऊ ओर जा रहे थे। हैदरगंज चट्टी के आगे एक ढाबे के पास बाइक अचानक अनियंत्रित होकर फोरलेन के पिलर से टकराकर खाई में जा गिरी। दोनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल मऊ में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...