बागपत, सितम्बर 1 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के बंदपुर गांव जंगल में सोमवार की सुबह सड़क किनारे खाई में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला। शव को जंगली जानवरों ने नौंचा हुआ था। उसमें कीड़े भी पड़े हुए है। जिससे अनुमान जताया जा रहा है कि महिला का शव कई दिन पुराना है। पुलिस ने शव की शिनाख्त न होने पर लावारिस में ही पंचनामा भी पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बंदपुर गांव के ग्रामीणों को सुबह के समय बंदपुर-खेकड़ा मार्ग पर गहरी खाई के पास दुर्गंध मिली। जिसके बाद उन्होंने खाई में उतरकर देखा, तो वहां महिला का सड़ा-गला शव पड़ा हुआ था। शव को जंगली जानवरों ने नौंचा हुआ था, उसमें कीड़े भी पड़े हुए थे। ग्रामीणों ने तुरंत ही पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने महिला के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन श...