बरेली, फरवरी 23 -- बरेली। हाईवे पर पार्किंग स्थल का प्रयोग न करते हुए अवैध रूप से सड़क किनारे गलत स्थान पर खड़े वाहनों को हटवाने के संबंध में परिवहन विभाग की टीम, एनएचएआ, पेट्रोलिंग टीम और पुलिस विभाग की टीम द्वारा नैनीताल रोड, बरेली-शाहजहांपुर-रामपुर रोड एवं विभिन्न मार्गो पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। गलत ढंग से पार्क वाहनों को हटवाया गया। 55 वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गई। बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर में संयुक्त चेकिंग अभियान में 90 वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...