पाकुड़, जून 3 -- पाकुड़। नगर थाना क्षेत्र के मौलाना चौक स्थित बाइपास सड़क किनारे खड़े एक हाइवा में सोमवार की देर रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग हाइवा को अपने आगोश में ले लिया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना नगर थाना और मुफ्फसिल थाना की पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास और मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजीव झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौजूद लोगों को दूर रहने की सलाह देते हुए आग्निशामक विभाग को हाइवे में आग लगने की जानकारी दिया। जानकारी मिलते ही आग्निशामक की टीम वाहन को लेकर आया और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस को स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन खाली था। वाहन के चालक व खला...